RULES OF FIRST AID,प्राथमिक सहायता के नियम,प्राथमिक चिकित्सा की परिभाषा,Aims Of First aid( प्राथमिक सहायता के उद्देश्य,Principles of first aid,प्राथमिक सहायता के सिद्धांत
Learn more RULES OF FIRST AID (प्राथमिक सहायता के नियम) प्राथमिक चिकित्सा की परिभाषा Defination Of First Aid ( प्राथमिक चिकित्सा की परिभाषा) - डॉक्टर के आने या अस्पताल ले जाने से पहले बीमार या घायल व्यक्ति को दी जाने वाली तत्काल चिकित्सा को प्राथमिक सहायता कहते है।यह सहायता किसी ऐसे व्यक्ति से दी जाती है जिसे इसका ज्ञान हो। Aims Of First aid ( प्राथमिक सहायता के उद्देश्य) 1.व्यक्ति के जीवन को बचाना। 2.पीड़ा को कम करना। 3.स्वास्थ लाभ मे सहायता करना। 4.रोगी की समान्य अवस्था को खराब होने से रोकना। 5.स्थिति को और खराब होने से बचाना। 6.यदि डॉक्टरी चिकित्सा की आवश्यकता हो तो रोगी को नजदीकी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करना चाहिए। 7.रोगी को जहां तक संभव हो सके सुविधाजनक हालत में रखना और रोगी के लक्षण के अनुसार संभाल रहना चाहिए। Principles of first aid ( प्राथमिक सहायता के सिद्धांत ) - 1.तात्पर्यता लेकिन शांतिपूर्वक कार्य करना चाहिए । 2. रोगी का पुरा विवरण जानकर उचित ढंग से संभाल करना चाहिए । 3.सदा रोगी के साथ रहना चाहिए । 4.जल्दी में और तनाव में रह कर प्रभावित व्यक्ति से व्यवहार न करना । 5....